अफगानिस्तान में हिंदू और सिख आबादी खत्म होने के कगार पर December 19, 2023 अफगानिस्तान में तालिबान का राज लौटे दो बरस के लगभग हो गया है। इस बीच वहां की राजधानी काबुल हो या अन्य कोई इलाका हर जगह बम धमाकों का होना आज आम बात बन गया है। वो चाहे कोई चरमपंथी धमाका हो या किसी अन्य तरीके का धमाका वहां आम बात है। इसीलिए वहां हिन्दुओं का पलायन बहुत तेजी से हुआ है। अफगानिस्तान में जो मुख्य रूप से हिंदू धर्म का आज भी अनुसरण करते हैं, वे पंजाबी और सिंधी जाति समूह के लोग हैं। वे सभी सिखों के साथ व्यापार करने के लिए १९ वीं शताब्दी अफगानिस्तान गये थे। अफगानिस्तान में सोवियत युद्ध से पूर्व अफगानिस्थान में हजारों हिंदू रहते थे। परन्तु अब वहां तालीबान शासन के बाद चंद गिने चुने हिन्दू परिवार रह रहे हैं। बाहर से किसी हिन्दू के जाने पर क्या होती है परेशानी अफगानिस्तान में तालिबान का राज जब से लौटा है वहां अल्पसंख्यकों पर जुल्म इतने बढ़ गये हैं कि वे वहां से पलायन कर रहे हैं। और जो बाहर से वहां जाना चाहते हैं किसी कारण से उन्हें किस तरह होप्लेस किया जाता है उसकी एक बानगी देखें। एक महिला पत्रका...
Comments
Post a Comment